.
तुम्हे घटा दिया तो
कुछ भी नहीं बचेगा जानता हूँ
तुम्हारे बिना जिंदगी
मैं जिंदगी ही नहीं मानता हूँ
मूल मराठी कवी: चंद्रशेखर गोखले
हिंदी अनुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
.
अनुवाद
कुछ मराठी कविताएं जो पुनः पुनः पढने का मन करता है ऐसी कविताओं का हिंदी अनुवादकरने का ये एक प्रयास है।
रविवार, सितंबर 04, 2011
मंगलवार, अप्रैल 20, 2010
थकेहारे पापा की कहानी - संदीप खरे
'आयुष्यावर बोलू काही' ईस तुफान लोकप्रिय कार्यक्रम में संदीप खरे और सलील कुलकर्णी इन कलाकारों ने संदीप खरे लिखित एकसे एक कविताओं को गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर रखा है. ऐसे ही एक वक्त 'दमलेल्या बापाची कहाणी' ये कविता गाकर दोनों नें सबको रूला दिया. ईतनी भावविभोर कविता हिन्दी जगत को सुनाने का मोह हुआ तब उस कविता का अपनी तरफ से जैसे भी बन पडा अनुवाद करने का प्रयास किया है.
ये गीत मराठी में आप यूट्यूब पर यहाँ सुन सकते है|
मुरझाई सो गई है एक परी रानी
आँखियों में सूख गया अखियोंका पानी
आज नहीं रोज ही तो होता है ऐसे
माफी कैसे मांगू बेटी मूँ दिखाउ कैसे?
सो जाऊँगा पास तेरे पास आजाओगी
निंद में हो के भी तुम खुश हो जाओगी
सुनो मेरी लाडो तुमको सुनानी है
थके हारे पापा की कैसी कहानी है
किसी एक शहर में लोग बहुतेरे
पसिनेमें राजा करे लोकल के फेरे
रोज राजा सुबह को कहता है यही
कल रात कहानी तो फिर रह गई
आ ना पाया कल लाडो घर मैँ जलदी
आज आऊंगा घर जलदी जलदी
सपनों के गाँव में हम घुमने जायेंगे
तेरे लिये कहानी की परी ले आयेंगे
थके हाथों में झुलेगी लाडो रानी है
थके हारे पापा की कैसी कहानी है
देर तक आफिस में रहते रहते
सर चकराये काम करते करते
घंटा घंटा काम में यूही निकला जाए
एक एक दिया धिरे धिरे बुझ जाए
उस वक्त कैसा लगे कैसे बाताऊं मै
नीर भर आए याँदो संग आखियों में
लगता है दौडा दौडा तेरे पास आऊँ
तेरे लिये नन्हा सा छोटासा बन जाऊँ
रूठ जाऊ तुझ से झगडा झुठा झुठा
खेल खेलू कोई नन्हा तुझ से अनुठा
किलकारीयों में ऐसा कुछ बोल दोगी
देखकर सुधबुध मेरी खो जाएगी
हस देगी बीच में वो भी आना चाहेगी
दुरसे ही देख कर माँ ऐसे डाँटेगी
फिर भी नही मानेंगे धूम मचाऐंगे
उस क्षण पर किस्सा लिख के आयेंगे
सुनो मेरी लाडो तुमको सुनानी है
थके हारे पापा की कैसी कहानी है
थके हारे पाओं से जो निंद आजाएगी
मुलायम खाना हाथों से माँ खिलाएगी
आओगी कहानी सुनने के लिये जल्दी
सावरी से मुलायम है री मेरी गोदी
गोदी मेरी कहती है सुनलो बेटी यहीं
हरदम जो रहता मै तेरे पास नही
खाना खिलाता नहलाता ना तुझे
माँ जैसे सजाता सवाँरता ना तुझे
तेरे लिये माँ जैसे पापा भी दिवाना है
चुपचुप तेरे लिये वो भी रो देता है
सुनो मेरी लाडो तुमको सुनानी है
थके हारे पापा की कैसी कहानी है
टिमटिमाया पहली बार दात वो सुहाना
पहली बार खाया जब माँ के हाथो खाना
माँ कहने से भी पहले पापा कहा तुमने
रेंगते रेंगते घर जीत लिया तुमने
डिग डिग पहला कदम चल दिया
दूर का देखता रहा मैं पास का रह गया
पुरी त-हा फस गया बेटे ऐसे कहीं
आजकल सोता तुझे देखूँ दूर से ही
भगवान ऐसा पापा क्यो दे बेटीयों को?
जल्दी जाए देर से ही लौटे वो घर को
बचपन तेरा लाडो यूहीं बीत जाए
तेरे मेरे हाथों से वो फिसलता जाए
मेरे लिये तेरे होठों पे भले है हसीं
नजरों में तेरी पाऊँ भाव अजनबी
तेरे जग में ये पापा टिक भी पायेगा?
बडी होके पापा तुझे याद भी आयेगा?
ससुराल जाते जाते कुछ पल के लिये
आख भर आयेगी क्या ईस पापा के लिये?
----------------------------------------------
मूल मराठी कविता: दमलेल्या बापाची कहाणी
कवी: संदीप खरे
गायक व संगीत: सलील कुलकर्णी
हिंदी अनुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
.
ये गीत मराठी में आप यूट्यूब पर यहाँ सुन सकते है|
मुरझाई सो गई है एक परी रानी
आँखियों में सूख गया अखियोंका पानी
आज नहीं रोज ही तो होता है ऐसे
माफी कैसे मांगू बेटी मूँ दिखाउ कैसे?
सो जाऊँगा पास तेरे पास आजाओगी
निंद में हो के भी तुम खुश हो जाओगी
सुनो मेरी लाडो तुमको सुनानी है
थके हारे पापा की कैसी कहानी है
किसी एक शहर में लोग बहुतेरे
पसिनेमें राजा करे लोकल के फेरे
रोज राजा सुबह को कहता है यही
कल रात कहानी तो फिर रह गई
आ ना पाया कल लाडो घर मैँ जलदी
आज आऊंगा घर जलदी जलदी
सपनों के गाँव में हम घुमने जायेंगे
तेरे लिये कहानी की परी ले आयेंगे
थके हाथों में झुलेगी लाडो रानी है
थके हारे पापा की कैसी कहानी है
देर तक आफिस में रहते रहते
सर चकराये काम करते करते
घंटा घंटा काम में यूही निकला जाए
एक एक दिया धिरे धिरे बुझ जाए
उस वक्त कैसा लगे कैसे बाताऊं मै
नीर भर आए याँदो संग आखियों में
लगता है दौडा दौडा तेरे पास आऊँ
तेरे लिये नन्हा सा छोटासा बन जाऊँ
रूठ जाऊ तुझ से झगडा झुठा झुठा
खेल खेलू कोई नन्हा तुझ से अनुठा
किलकारीयों में ऐसा कुछ बोल दोगी
देखकर सुधबुध मेरी खो जाएगी
हस देगी बीच में वो भी आना चाहेगी
दुरसे ही देख कर माँ ऐसे डाँटेगी
फिर भी नही मानेंगे धूम मचाऐंगे
उस क्षण पर किस्सा लिख के आयेंगे
सुनो मेरी लाडो तुमको सुनानी है
थके हारे पापा की कैसी कहानी है
थके हारे पाओं से जो निंद आजाएगी
मुलायम खाना हाथों से माँ खिलाएगी
आओगी कहानी सुनने के लिये जल्दी
सावरी से मुलायम है री मेरी गोदी
गोदी मेरी कहती है सुनलो बेटी यहीं
हरदम जो रहता मै तेरे पास नही
खाना खिलाता नहलाता ना तुझे
माँ जैसे सजाता सवाँरता ना तुझे
तेरे लिये माँ जैसे पापा भी दिवाना है
चुपचुप तेरे लिये वो भी रो देता है
सुनो मेरी लाडो तुमको सुनानी है
थके हारे पापा की कैसी कहानी है
टिमटिमाया पहली बार दात वो सुहाना
पहली बार खाया जब माँ के हाथो खाना
माँ कहने से भी पहले पापा कहा तुमने
रेंगते रेंगते घर जीत लिया तुमने
डिग डिग पहला कदम चल दिया
दूर का देखता रहा मैं पास का रह गया
पुरी त-हा फस गया बेटे ऐसे कहीं
आजकल सोता तुझे देखूँ दूर से ही
भगवान ऐसा पापा क्यो दे बेटीयों को?
जल्दी जाए देर से ही लौटे वो घर को
बचपन तेरा लाडो यूहीं बीत जाए
तेरे मेरे हाथों से वो फिसलता जाए
मेरे लिये तेरे होठों पे भले है हसीं
नजरों में तेरी पाऊँ भाव अजनबी
तेरे जग में ये पापा टिक भी पायेगा?
बडी होके पापा तुझे याद भी आयेगा?
ससुराल जाते जाते कुछ पल के लिये
आख भर आयेगी क्या ईस पापा के लिये?
----------------------------------------------
मूल मराठी कविता: दमलेल्या बापाची कहाणी
कवी: संदीप खरे
गायक व संगीत: सलील कुलकर्णी
हिंदी अनुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
.
रविवार, अप्रैल 18, 2010
सह लिया जो दुख उसे भी - सुरेश भट
सह लिया जो दुख उसे भी
सुख मुझे कहना पडा
ईतना मै सहती गई के
बस मुझे हँसना पडा
पलकों कों ताउम्र मैने
नम नही होने दिया
दूसरों की आँसूओं से
भीगते रहना पडा
लोग आए ही खिसकने
के बहाने सोचकर
हाल अपना पुछने फिर
मुझको ही रूकना पडा
अपना चेहरा ढुँढकर भी
मिल नहीं पाया मुझे
कैसी थीं मैं मुझको भी फिर
याद ये करना पडा
एक दिन खाई थी मैंने
कसम कविता के लिये
राख होकर भी मुझे तो
धुन मे ही बजना पडा
------------------
मूल मराठी गझल: भोगले जे दुःख त्याला
कवी: सुरेश भट
स्वैर अनुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
सुख मुझे कहना पडा
ईतना मै सहती गई के
बस मुझे हँसना पडा
पलकों कों ताउम्र मैने
नम नही होने दिया
दूसरों की आँसूओं से
भीगते रहना पडा
लोग आए ही खिसकने
के बहाने सोचकर
हाल अपना पुछने फिर
मुझको ही रूकना पडा
अपना चेहरा ढुँढकर भी
मिल नहीं पाया मुझे
कैसी थीं मैं मुझको भी फिर
याद ये करना पडा
एक दिन खाई थी मैंने
कसम कविता के लिये
राख होकर भी मुझे तो
धुन मे ही बजना पडा
------------------
मूल मराठी गझल: भोगले जे दुःख त्याला
कवी: सुरेश भट
स्वैर अनुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
रविवार, जून 14, 2009
बुंदों का रोमांच - मंदार चोळकर
-
पार इस बारिश के है
सखी तेरा डेरा
कडकती है बिजली और
धडकाती है मन मेरा
-
चेहरे की मधुरिमा
अाईने पार छाई
फूल बालों में सजाया
जिन्दगी महकाई
घाव काजल का लगे
पलकों पे कितना प्यार
पार इस बारिश के है
सखी तेरा डेरा
-
थाम लो अब अाह को
अाँसूओं थम जाओ
ना रे ना रे ना सखी
ऐसे भी मुरझाओ
गीत मनका मुस्कुराए
होठों पर अब मेरा
पार इस बारिश के है
सखी तेरा डेरा
-
हाथों पर मुसकाए ओले
हरियाली छाए
बुंदों का रोमांच मेरे
हाथों पर उग अाए
भीगा भीगा अाँसमा
हाथों में भर लो सारा
पार इस बारिश के है
सखी तेरा डेरा
-
---------------------------------
मूल मराठी कविता: थेंबांचा शहारा
हिन्दी भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
यू ट्यूब कडी: http://www.youtube.com/watch?v=XWE32rw185A
-
.
पार इस बारिश के है
सखी तेरा डेरा
कडकती है बिजली और
धडकाती है मन मेरा
-
चेहरे की मधुरिमा
अाईने पार छाई
फूल बालों में सजाया
जिन्दगी महकाई
घाव काजल का लगे
पलकों पे कितना प्यार
पार इस बारिश के है
सखी तेरा डेरा
-
थाम लो अब अाह को
अाँसूओं थम जाओ
ना रे ना रे ना सखी
ऐसे भी मुरझाओ
गीत मनका मुस्कुराए
होठों पर अब मेरा
पार इस बारिश के है
सखी तेरा डेरा
-
हाथों पर मुसकाए ओले
हरियाली छाए
बुंदों का रोमांच मेरे
हाथों पर उग अाए
भीगा भीगा अाँसमा
हाथों में भर लो सारा
पार इस बारिश के है
सखी तेरा डेरा
-
---------------------------------
मूल मराठी कविता: थेंबांचा शहारा
हिन्दी भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
यू ट्यूब कडी: http://www.youtube.com/watch?v=XWE32rw185A
-
.
सोमवार, अक्टूबर 27, 2008
दूर देस गए बाबूजी - संदीप खरे
दूर देस गए बाबूजी
गई काम के लिये माँ
भारी निंद से हैं आँखे
मगर घर में कोई ना
मेरी छोटी नन्ही सी जाँ
कैसे संजोके रखी है
यूँही अकेले खेल के
थक हार ये गयी है
बस करो सो जाओ बेटे
कोई कहता भी है ना
भारी निंद से हैं आँखे
मगर घर में कोई ना
पता नहीं क्यों भला
स्कूल में होती है छुट्टी
बात करता ना कोई
कैसे होगी कट्टी बट्टी
खेल रक्खे है सजाकर
कोई खेलता भी है ना
भारी निंद से हैं आँखे
मगर घर में कोई ना
खिडकी से देखने से
जग सारा दिखता है
दरवाजा लांघ के पर
वहाँ दौडना नहीं है
कैसे जाऊँ हाथों में
कोई उंगली भी है ना
भारी निंद से हैं आँखे
मगर घर में कोई ना
-----------------------------------
मूल गीत: दूर देशी गेला बाबा
कवी: संदीप खरे
गायक: सलील कुलकर्णी
अल्बम: अगोबाई ढग्गोबाई
हिन्दी भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
रविवार, अक्टूबर 26, 2008
नामंजूर - संदीप खरे
सम्हल सम्हल के नाँव चलाना नामंजूर
मुझे हवा की राह देखना नामंजूर
तय करता मैं दिशा भी बहते पानी की
मौज हिलाए जैसे, हिलना नामंजूर
नहीं चाहिये मौसम की सौगात मुझे
नहीं चाहिये शुभ शकुनों का साथ मुझे
मन करता हो वही महुरत है मेरा
मौका देख के खेल खेलना नामंजूर
अपने हाथों अपनी मौत मै मरता हूँ
मोह के लिये देह भी गिरवी रखता हूँ
खूबसूरती देख जिंदगी है कुरबान
अबरू का बेतुका बहाना नामंजूर
झगडा वगडा और मनाना है हरदम
तेरा मेरा हिसाब रखना है हरदम
जमा खर्च यहीं लेता हूँ देता हूँ
आसमान से चुगली करना नामंजूर
मनकी करने को शाप ना माना मैने
उपभोग को कभी पाप ना माना मैने
काले बादल जिससे गुजरे ना हो
आसमान वो कभी देखा ना मैने
गणीत नीती का मुझसे तो रक्खो दूर
रगों में बहता खून असली जीवन का नूर
खून बहाकर जीते रहना मुझे पता
अपने खून का गरूर करना नामंजूर
-----------------------------------
मूल कविता: नामंजूर
कवी: संदीप खरे
अल्बम: नामंजूर
हिन्दी भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
शनिवार, मार्च 08, 2008
पगलाया (वेड लागलं) - संदीप खरे
झोंके में झलक गई, क्या अदाएँ रख गई
आसमाँ कि गहराई अखियोंमें दिख गई
पगलाया, पगलाया मैं, पगलाया मैं, पगलाया
काली काली अखियोंने बेकरार किया
उसको ही ढुंढता है बार बार जिया
देखकर चाँद मौज खाए हिचकोले
रात भर पडतें है कविता के ओले
अब
पगलाया, पगलाया मैं, पगलाया मैं, पगलाया
पेड हरा भरा पत्ता पत्ता हिल गया
जमीं और आसमाँ का फर्क भूल गया
जैसे कोई पंछी बिजली को चाहता हो
उसे कसे आओ घोसले में सो जाओ
अब
पगलाया, पगलाया मैं, पगलाया मैं, पगलाया
चांदनी रात पे जब आजाए जवानी
खाली खाली घर सुने मेरी ये कहानी
देखता हूँ कहता हूँ ऐसे चलता हूँ
हवाओं पे अपनी निशानी छोडता हूँ
अब
पगलाया, पगलाया मैं, पगलाया मैं, पगलाया
बौराया घर मुहल्ला बौराया
चैन खुशी अपनी मैं खुद काट खाया
बढ रही आग अब धधकती जाए
जहर है फिर भी दिल उसे माँगता है
अब
पगलाया, पगलाया मैं, पगलाया मैं, पगलाया
जानता हूँ सपना है चाहत तुम्हारी
छलके है दिवानगी आँखों से ही मेरी
मेरी बात छोडो यारों मै तो बावला हूँ
कफन में लिपट के खुद ही बैठा हूँ
अब
पगलाया, पगलाया मैं, पगलाया मैं, पगलाया
-------------------------------------
मराठी कविता: वेड लागलं
अल्बम: आयुष्यावर बोलू काही
कवि: संदीप खरे
अनुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
आसमाँ कि गहराई अखियोंमें दिख गई
पगलाया, पगलाया मैं, पगलाया मैं, पगलाया
काली काली अखियोंने बेकरार किया
उसको ही ढुंढता है बार बार जिया
देखकर चाँद मौज खाए हिचकोले
रात भर पडतें है कविता के ओले
अब
पगलाया, पगलाया मैं, पगलाया मैं, पगलाया
पेड हरा भरा पत्ता पत्ता हिल गया
जमीं और आसमाँ का फर्क भूल गया
जैसे कोई पंछी बिजली को चाहता हो
उसे कसे आओ घोसले में सो जाओ
अब
पगलाया, पगलाया मैं, पगलाया मैं, पगलाया
चांदनी रात पे जब आजाए जवानी
खाली खाली घर सुने मेरी ये कहानी
देखता हूँ कहता हूँ ऐसे चलता हूँ
हवाओं पे अपनी निशानी छोडता हूँ
अब
पगलाया, पगलाया मैं, पगलाया मैं, पगलाया
बौराया घर मुहल्ला बौराया
चैन खुशी अपनी मैं खुद काट खाया
बढ रही आग अब धधकती जाए
जहर है फिर भी दिल उसे माँगता है
अब
पगलाया, पगलाया मैं, पगलाया मैं, पगलाया
जानता हूँ सपना है चाहत तुम्हारी
छलके है दिवानगी आँखों से ही मेरी
मेरी बात छोडो यारों मै तो बावला हूँ
कफन में लिपट के खुद ही बैठा हूँ
अब
पगलाया, पगलाया मैं, पगलाया मैं, पगलाया
-------------------------------------
मराठी कविता: वेड लागलं
अल्बम: आयुष्यावर बोलू काही
कवि: संदीप खरे
अनुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
शुक्रवार, मार्च 07, 2008
तुम छोड गये, जरूरत थी ज्यादा जब हमको - रेंडी वनवार्मर
रेंडी वनवार्मर , अपने "Just when I needed you most" इस गीत के लिये सालों तक चर्चा में रहें। वो गीत यूट्यूब पर जगह जगह सुनने के लिये उपलब्ध है। आज उस गीत का अनुवाद प्रस्तुत है।
--------------------------------------
चल दिये सुबहा तुम,
देखते रह गए हम,
क्या कहे सोचते रहे
चल दिये बारिश में तुम,
दरवाजा खोल कर
हम तुमको रोक ना पाये
अब याद आ रहे हो तुम,
पहले से ज्यादा हमको
कैसे अब चैन आए, बोलो तो
तुम..... छोड गये
जरुरत थी ज्यादा जब हमको
हर सुबहा फिरसे हम
सोचते है तुम को
खोजने कहाँ को जाए
खत लिखे कितने ही भेजना हम चाहें
बस एक खत तो आए
अब याद आ रहे हो तुम,
पहले से ज्यादा हमको
कैसे अब चैन आए, बोलो तो
तुम..... छोड गये
जरुरत थी ज्यादा जब हमको
चल दिये सुबहा तुम,
देखते रह गए हम,
क्या कहे सोचते रहे
चल दिये बारिश में तुम,
दरवाजा खोल कर
हम तुमको रोक ना पाये
अब याद आ रहे हो तुम,
पहले से ज्यादा हमको
कैसे अब चैन आए, बोलो तो
तुम..... छोड गये
जरुरत थी ज्यादा जब हमको
------------------------------------------
मूल गीत: रेंडी वनवार्मर
हिन्दी अनुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
--------------------------------------
चल दिये सुबहा तुम,
देखते रह गए हम,
क्या कहे सोचते रहे
चल दिये बारिश में तुम,
दरवाजा खोल कर
हम तुमको रोक ना पाये
अब याद आ रहे हो तुम,
पहले से ज्यादा हमको
कैसे अब चैन आए, बोलो तो
तुम..... छोड गये
जरुरत थी ज्यादा जब हमको
हर सुबहा फिरसे हम
सोचते है तुम को
खोजने कहाँ को जाए
खत लिखे कितने ही भेजना हम चाहें
बस एक खत तो आए
अब याद आ रहे हो तुम,
पहले से ज्यादा हमको
कैसे अब चैन आए, बोलो तो
तुम..... छोड गये
जरुरत थी ज्यादा जब हमको
चल दिये सुबहा तुम,
देखते रह गए हम,
क्या कहे सोचते रहे
चल दिये बारिश में तुम,
दरवाजा खोल कर
हम तुमको रोक ना पाये
अब याद आ रहे हो तुम,
पहले से ज्यादा हमको
कैसे अब चैन आए, बोलो तो
तुम..... छोड गये
जरुरत थी ज्यादा जब हमको
------------------------------------------
मूल गीत: रेंडी वनवार्मर
हिन्दी अनुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
गुरुवार, मार्च 06, 2008
घिर आयी बदरा - शिल्पा देशपांडे
घिर आयी बदरा झोंका कानों में बताए
देखो बारिश दिवानी जाने तेरी भावनाएँ
लडी छुई सी मुई सी पत्तो पत्तों से लिपटे
गिली मेहंदी की पायल बदन में यूँ खनके
चाँद हुआ है दिवाना चाहे बादलोंकी बाहें
देखो बारिश दिवानी जाने तेरी भावनाएँ
आँसमां की बेकरारी बढ गई है कितनी
बुंदों से लद गई है सज गई है ये जमीं
साँसे महकाए बुदो का संगीत सुनाए
देखो बारिश दिवानी जाने तेरी भावनाएँ
घिर आयी बदरा झोंका कानों में बताए
देखो बारिश दिवानी जाने तेरी भावनाएँ
मराठी गीत: शिल्पा देशपांडे
हिन्दी अनुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
देखो बारिश दिवानी जाने तेरी भावनाएँ
लडी छुई सी मुई सी पत्तो पत्तों से लिपटे
गिली मेहंदी की पायल बदन में यूँ खनके
चाँद हुआ है दिवाना चाहे बादलोंकी बाहें
देखो बारिश दिवानी जाने तेरी भावनाएँ
आँसमां की बेकरारी बढ गई है कितनी
बुंदों से लद गई है सज गई है ये जमीं
साँसे महकाए बुदो का संगीत सुनाए
देखो बारिश दिवानी जाने तेरी भावनाएँ
घिर आयी बदरा झोंका कानों में बताए
देखो बारिश दिवानी जाने तेरी भावनाएँ
मराठी गीत: शिल्पा देशपांडे
हिन्दी अनुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
जाते जाते कह गई वो - तुषार जोशी
तुषार जोशी, नागपूर की मराठी कविता "ती जातांना हळूच म्हणाली" का हिन्दी अनुवाद. आप इस मराठी गीत को सुबोध की आवाज़ मे यहाँ सुन सकते हैं।
जाते जाते कह गई वो
मुझे भुला दोगे क्या?
भर आया था गला अचानक
वक्त थम सा गया था
अनजाने में रिश्ते बन गए
जैसे फूल और खुशबू
चढ रहा था धीरे धीरे
बाली उमर का जादू
कहने लगी ना याद दिलाओ
फिरसे रुलाओगे क्या?
जाते जाते कह गई वो
मुझे भुला दोगे क्या?
भर आया था गला अचानक
वक्त थम सा गया था
किसमत से हम झुझते रहे
हारे ना घबराये
टिके रहे हम जाने कितने
आँधी तुफाँ आये
किस्मत ने पर अंगारों से
दामन भर दिया था
जाते जाते कह गई वो
मुझे भुला दोगे क्या?
भर आया था गला अचानक
वक्त थम सा गया था
तुषार जोशी, नागपूर
जाते जाते कह गई वो
मुझे भुला दोगे क्या?
भर आया था गला अचानक
वक्त थम सा गया था
अनजाने में रिश्ते बन गए
जैसे फूल और खुशबू
चढ रहा था धीरे धीरे
बाली उमर का जादू
कहने लगी ना याद दिलाओ
फिरसे रुलाओगे क्या?
जाते जाते कह गई वो
मुझे भुला दोगे क्या?
भर आया था गला अचानक
वक्त थम सा गया था
किसमत से हम झुझते रहे
हारे ना घबराये
टिके रहे हम जाने कितने
आँधी तुफाँ आये
किस्मत ने पर अंगारों से
दामन भर दिया था
जाते जाते कह गई वो
मुझे भुला दोगे क्या?
भर आया था गला अचानक
वक्त थम सा गया था
तुषार जोशी, नागपूर
गुरुवार, सितंबर 13, 2007
तेरा मेरा नाता है क्या - संदीप खरे
तेरा मेरा नाता है क्या?
तुम देती हो... मै लेता हूँ
तुम लेती हो... मै देता हूँ
घडी घडी में रूप है बदलता
समय का पहिया सदा है चलता
हम दोनो में फर्क है कैसा
आपस में एक जैसा है क्या?
मुझे पता है उसे निन्द न आई होगी
सपने चल रहें होंगे आँखो में
करवट बदलेगी.. तनहाई होगी
मुझे पता है उसे निन्द न आई होगी
उसके सामने वही बादल.. जो मेरे सामने
उसके सामने हवी कोहरा.. जो मेरे सामने
उसके मेरे अर्धविराम भी वही, पूर्णविराम भी
तभी तो मै जब यहाँ बेचैन हूँ
उसकी पलकें भी ना झपकी होंगी
मुझे पता है उसे निन्द न आई होगी
सुखदुख बरसे हम पर जब भी
हँस दिये कभी रो लिये हम भी
राहें अपनी संग चलतीं है
जब चाहे नजरे मिलती है
ये किस जनम से लेकर चलें है
ये रिश्तों का राज है क्या?
तेरा मेरा नाता है क्या?
बागिचे लगायें है हमने इकठ्ठा
माटी में खेले है एक साथ
बालों में माटी है हमारे अब भी
दिल में सितारें है हमारे अब भी
दोंनों के हाथों पर एक दुजे जी रेखाएँ है
दोनों के दिल में एक दुजें की अदाएँ है
रात जब चाँदनी में भीग जायेगी, और मै बेनीन्द
तब बरफ की चादर के निचे बहती हो नदी
उस तरह हो बेनीन्द होगी
मुझे पता है उसे निन्द न आई होगी
ना रिश्ते को हो कोई नाम
दिल से मिलना दिल का काम
अलग अलग है सफर हमारे
फिर भी एक दुजे के है सहारे
जब भी मुझको काँटा चुभता है
तेरे दिल में ये दर्द है क्या?
तेरा मेरा नाता है क्या?
--------------------------------------------
कवि: संदीप खरे
मूल गायक: संदीप खरे
भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
तुम देती हो... मै लेता हूँ
तुम लेती हो... मै देता हूँ
घडी घडी में रूप है बदलता
समय का पहिया सदा है चलता
हम दोनो में फर्क है कैसा
आपस में एक जैसा है क्या?
मुझे पता है उसे निन्द न आई होगी
सपने चल रहें होंगे आँखो में
करवट बदलेगी.. तनहाई होगी
मुझे पता है उसे निन्द न आई होगी
उसके सामने वही बादल.. जो मेरे सामने
उसके सामने हवी कोहरा.. जो मेरे सामने
उसके मेरे अर्धविराम भी वही, पूर्णविराम भी
तभी तो मै जब यहाँ बेचैन हूँ
उसकी पलकें भी ना झपकी होंगी
मुझे पता है उसे निन्द न आई होगी
सुखदुख बरसे हम पर जब भी
हँस दिये कभी रो लिये हम भी
राहें अपनी संग चलतीं है
जब चाहे नजरे मिलती है
ये किस जनम से लेकर चलें है
ये रिश्तों का राज है क्या?
तेरा मेरा नाता है क्या?
बागिचे लगायें है हमने इकठ्ठा
माटी में खेले है एक साथ
बालों में माटी है हमारे अब भी
दिल में सितारें है हमारे अब भी
दोंनों के हाथों पर एक दुजे जी रेखाएँ है
दोनों के दिल में एक दुजें की अदाएँ है
रात जब चाँदनी में भीग जायेगी, और मै बेनीन्द
तब बरफ की चादर के निचे बहती हो नदी
उस तरह हो बेनीन्द होगी
मुझे पता है उसे निन्द न आई होगी
ना रिश्ते को हो कोई नाम
दिल से मिलना दिल का काम
अलग अलग है सफर हमारे
फिर भी एक दुजे के है सहारे
जब भी मुझको काँटा चुभता है
तेरे दिल में ये दर्द है क्या?
तेरा मेरा नाता है क्या?
--------------------------------------------
कवि: संदीप खरे
मूल गायक: संदीप खरे
भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
रविवार, अगस्त 12, 2007
बारिष आयी - ग्रेस
मराठी के जाने माने कवि ग्रेस कि लिखी एक जानी मानी कविता "पाउस आला" पाठकों के लिये पेश है।
बारिष आयी
बारिश आयी बारिष आयी
पडते हैं ओले
जंगल में अटके है मवेशी
आओ अब भोले
मेघों के पर्वत गिरते हैं
बजती खाई क्यूँ
गाँव बेचारा बह जायेगा
बाढ लगाई क्यूँ
ठहर ज़रा तो दिल में प्रभो
नभ में कहाँ छिपे हो
लाऊ किनारे जरा बाढ में
छिपी नौकाओंको
गाँव में कोई नही बावला
फिरता रहता है जो
कहीं ना कोई भुजंग शापित
वंश तोड़ता है जो
यहाँ किसी ने रचा था कोई
रिमझिम बारिष गाना
आते जाते यहाँ डालता
वो चिडीया को दाना
~ ग्रेस
-------------------------------------------
मूल कविता: पाउस आला
कवि: ग्रेस
हिन्दी भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
बारिष आयी
बारिश आयी बारिष आयी
पडते हैं ओले
जंगल में अटके है मवेशी
आओ अब भोले
मेघों के पर्वत गिरते हैं
बजती खाई क्यूँ
गाँव बेचारा बह जायेगा
बाढ लगाई क्यूँ
ठहर ज़रा तो दिल में प्रभो
नभ में कहाँ छिपे हो
लाऊ किनारे जरा बाढ में
छिपी नौकाओंको
गाँव में कोई नही बावला
फिरता रहता है जो
कहीं ना कोई भुजंग शापित
वंश तोड़ता है जो
यहाँ किसी ने रचा था कोई
रिमझिम बारिष गाना
आते जाते यहाँ डालता
वो चिडीया को दाना
~ ग्रेस
-------------------------------------------
मूल कविता: पाउस आला
कवि: ग्रेस
हिन्दी भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
गुरुवार, अप्रैल 05, 2007
गनपत लाला - बा. सी. मर्ढेकर
गनपत लाला बीडी पीकर
लकडी कोई चबाता था
इसी जगह बंगला बांधूंगा
मनमे ही कहता रहता था
आँख मीच के दायी वाली
भौ उठाकर बायी तरफ से
जैसे बेसुर तान गवैया
फेंक देता लकडी वैसे
गि-हाइकीकों को ठीक से देता
जिरा धनीया गेहू चावल
तेल बेचना और बनाना
हिसाब उसको आता केवल
सपनों पर धुआँ छाता था
बिडी का कभी मोमबत्तीका
पढता था लेटा रहता था
तुलसीदास रामायण गाथा
दरी पुरानी और एक बोरा
सिरहाने में लेकर रहना
धी की बदबू लेते सोना
आता था बस उसको इतना
हड्डी पसली पीस पीस कर
लाला की जिंदगी बीती
दुकान की जमीन को वो ही
हड्डी हड्डी चुभती रहती
कितनी ही लकडीया लालाने
यही थी फेंकी चबा चबाकर
दुकान की जमीं को वो भी
चूभती रहती रह रह कर
गणपत लाला बिडी दिवाना
पिते पिते यूँ ही मर गया
एक माँगी तो दो का तोहफा
भगवान ने अंधे को दिया
मूल कविता: गणपत वाणी
कवि: बा. सी. मर्ढेकर
हिन्दी भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
लकडी कोई चबाता था
इसी जगह बंगला बांधूंगा
मनमे ही कहता रहता था
आँख मीच के दायी वाली
भौ उठाकर बायी तरफ से
जैसे बेसुर तान गवैया
फेंक देता लकडी वैसे
गि-हाइकीकों को ठीक से देता
जिरा धनीया गेहू चावल
तेल बेचना और बनाना
हिसाब उसको आता केवल
सपनों पर धुआँ छाता था
बिडी का कभी मोमबत्तीका
पढता था लेटा रहता था
तुलसीदास रामायण गाथा
दरी पुरानी और एक बोरा
सिरहाने में लेकर रहना
धी की बदबू लेते सोना
आता था बस उसको इतना
हड्डी पसली पीस पीस कर
लाला की जिंदगी बीती
दुकान की जमीन को वो ही
हड्डी हड्डी चुभती रहती
कितनी ही लकडीया लालाने
यही थी फेंकी चबा चबाकर
दुकान की जमीं को वो भी
चूभती रहती रह रह कर
गणपत लाला बिडी दिवाना
पिते पिते यूँ ही मर गया
एक माँगी तो दो का तोहफा
भगवान ने अंधे को दिया
मूल कविता: गणपत वाणी
कवि: बा. सी. मर्ढेकर
हिन्दी भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
तुम घर में ना होते जब - संदीप खरे
तुम घर में ना होते जब
दिल टुकडे हो जाता है
जीवन के खुलते धागे
संसार उधड जाता है
आकाश फाडकर बिजली
गिरने सा अनुभव होता
धरती दिशा खोती है
वो चांद बिखर जाता है
तुम घर में ना होते जब
आकर किरन आंगन में
यूँ ही लौट जातें हैं
खिडकी पर थमकर झोंका
बस महक बिना जाता है
तुम घर में ना होते जब
तेरे बाहों में घुलकर
बिते समय की याँदे
सांसों बिन दिल रूक जाये
दिल यूँ ही रूक जाता है
तुम घर में ना होते जब
अब तुम ही बताओ घर को
मैं क्या कहकर समझाऊँ
पूजा घर का दीपक भी
संग मेरे बुझ जाता है
तुम घर में ना होते जब
ना बड़ा हुआ मै अब भी
ना ही स्वतंत्र हुआ हुँ
इतना समझा हूँ तुम बिन
ये जनम अटक जाता है
तुम घर में ना होते जब
---------------------------------------------------------------------
मूल कविता: नसतेस घरी तू जेव्हा
कवि: संदीप खरे
संगीत: सलील कुळकर्णी
हिन्दी भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
---------------------------------------------------------------------
आप इस गीत को तुषार जोशी नागपुर की आवाज़ में यहाँ सुन सकते हैं, अवश्य सुने
दिल टुकडे हो जाता है
जीवन के खुलते धागे
संसार उधड जाता है
आकाश फाडकर बिजली
गिरने सा अनुभव होता
धरती दिशा खोती है
वो चांद बिखर जाता है
तुम घर में ना होते जब
आकर किरन आंगन में
यूँ ही लौट जातें हैं
खिडकी पर थमकर झोंका
बस महक बिना जाता है
तुम घर में ना होते जब
तेरे बाहों में घुलकर
बिते समय की याँदे
सांसों बिन दिल रूक जाये
दिल यूँ ही रूक जाता है
तुम घर में ना होते जब
अब तुम ही बताओ घर को
मैं क्या कहकर समझाऊँ
पूजा घर का दीपक भी
संग मेरे बुझ जाता है
तुम घर में ना होते जब
ना बड़ा हुआ मै अब भी
ना ही स्वतंत्र हुआ हुँ
इतना समझा हूँ तुम बिन
ये जनम अटक जाता है
तुम घर में ना होते जब
---------------------------------------------------------------------
मूल कविता: नसतेस घरी तू जेव्हा
कवि: संदीप खरे
संगीत: सलील कुळकर्णी
हिन्दी भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
---------------------------------------------------------------------
आप इस गीत को तुषार जोशी नागपुर की आवाज़ में यहाँ सुन सकते हैं, अवश्य सुने
गुरुवार, मार्च 29, 2007
पल भर को साँसों का भर आना - संदीप खरे
सांग सख्या रे इस अल्बम मे से संदीप खरे और सलील कुलकर्णी का
एक बडा ही प्यारा गाना आज प्रस्तुत है।
---------------------------------------------------------------------
पल भर को सांसो का भर आना
और मेरे होठ कपकपा जाना
कैसा तेरा यादों में आना
तनन धीम त देरेना तेरेना
तनन धीम त देरेना तेरेना
हसना वो कपडों सा ही फिका फिका
मेरा ही रंग हो जाता था गहरा
सयानो सा ही बर्ताव तेरा होता था
दिवानो सा दिखता था मेरा चेहरा
पायल सन्नाटे में बजती है
कंगन की आहट खनकती है
फिर मेरा बावरा हुआ जाना
तनन धीम त देरेना तेरेना
तनन धीम त देरेना तेरेना
बातों के हजार मतलब निकालने मे
उलझा हुआ खोया था मै ऐसे
ना बोल गयी थी तुम यूँ उस दिन
कविता को मिलती है दाद जैसे
नींद खोके जागता ही रहता हूँ
रातों से भागता ही रहता हूँ
उफ तेरा खाबों में भी आना
तनन धीम त देरेना तेरेना
तनन धीम त देरेना तेरेना
सादगी के चिलमन के पिछे
रिश्ता नही, मौन ही तुमने जतन किया
शब्द ही नही मौन में भी अर्थ होता है
जीन्दगीके दिवाने पल को मालूम क्या ?
अपना भी रहता नही अब मै
अकेला ही रहता हूँ मै सब में
घूमते हुए हूँ ही खो जाना
तनन धीम त देरेना तेरेना
तनन धीम त देरेना तेरेना
---------------------------------------------------------------------
मूल कविता: लागते अनाम ओढ श्वासांना
कवि: संदीप खरे
संगीत: सलील कुळकर्णी
हिन्दी भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
शनिवार, मार्च 24, 2007
वीर मराठे दौडे सात दिवाने - कुसुमाग्रज
छत्रपती शिवाजी महाराज के सात जाँबाज सरदारों की दिलेर कहानी श्रेष्ठ कवि कुसुमाग्रज जी ने सात नामक उनकी कविता में चित्रित की है। आज उस कविता को प्रस्तुत करता हूँ।
----------------------------------------------------------------------
वीर मराठे दौडे सात दिवाने - कुसुमाग्रज
धन्य हो गये सुनकर आज कहानी
भाग आये रण से अपने सेनानी
औरतें भी होंगी शर्म से पानी पानी
दिन में ये कैसा घेरा अंधेरे ने
वीर मराठे दौडे सात दिवाने
वो सभी शब्द थे कठोर पीडादायी
जला गये छुकर दिल की गहराई
भागना नहीं है रीत मराठी भाई
ये भुला गये, आये हो क्या मुह दिखाने
वीर मराठे दौडे सात दिवाने
दातों में दबाकर होठ, वीर वि निकले
पठबंध सभी सीने पर हो गये ढीले
आँखों में उठा तुफाँन, किनारे गीले
म्यानोसे निकले तलवारों के सीने
वीर मराठे दौडे सात दिवाने
जब फेरा था मुह और आँखे थी गीली
छह सरदारों ने बात वो दिल पर ले ली
भाले, उठा, चल पडे, विदा भी ना ली
धूल के बादल सात बनाये हवा ने
वीर मराठे दौडे सात दिवाने
भौचक्की सेना देखे ये रह रह के
अपमान बुझाने छावनी में गनिमो के
घुस गये दिवाने हथेली पे सर ले के
उल्कायें बरसी सागर को यूँ जलाने
वीर मराठे दौडे सात दिवाने
आग ही आग थी बाजू से उपर से
सैकडो जगह से उन पर भाले बरसे
भीड में खो गये सात यूँ दिलेरी से
वो सातों पंछी आखिर तक हार ना माने
वीर मराठे दौडे सात दिवाने
पत्थर पर दिखता निशान उन टापों का
पानी में देखो रंग मिला है लहू का
अब तलक क्षितिज पर बादल उस माटी का
सुनो गाता है कोई उन के गाने
वीर मराठे दौडे सात दिवाने
---------------------------------------------------------------------------------
मूल कविता: सात
गीत: वेडात मराठे वीर दौडले सात
कवि: कुसुमाग्रज
हिन्दी भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
----------------------------------------------------------------------------------------
इस गीत को तुषार जोशी नागपुर की आवाज़ मे आप यहाँ सुन सकते हैं। अवश्य सुने।
----------------------------------------------------------------------------------------
मूल कविता कि कडिया :
http://ek-kavita.blogspot.com/2007/02/blog-post_9383.html
http://justmarathi.blogspot.com/2007/02/blog-post_1286.html
http://lahanpan.blogspot.com/2006/10/blog-post_17.html
http://shrirangjoshi.spaces.live.com/Blog/cns!2B4F96BCCF74F5BF!295.entry
http://jhingalala.com/marathi/?p=149
http://www.manogat.com/node/8013
----------------------------------------------------------------------
वीर मराठे दौडे सात दिवाने - कुसुमाग्रज
धन्य हो गये सुनकर आज कहानी
भाग आये रण से अपने सेनानी
औरतें भी होंगी शर्म से पानी पानी
दिन में ये कैसा घेरा अंधेरे ने
वीर मराठे दौडे सात दिवाने
वो सभी शब्द थे कठोर पीडादायी
जला गये छुकर दिल की गहराई
भागना नहीं है रीत मराठी भाई
ये भुला गये, आये हो क्या मुह दिखाने
वीर मराठे दौडे सात दिवाने
दातों में दबाकर होठ, वीर वि निकले
पठबंध सभी सीने पर हो गये ढीले
आँखों में उठा तुफाँन, किनारे गीले
म्यानोसे निकले तलवारों के सीने
वीर मराठे दौडे सात दिवाने
जब फेरा था मुह और आँखे थी गीली
छह सरदारों ने बात वो दिल पर ले ली
भाले, उठा, चल पडे, विदा भी ना ली
धूल के बादल सात बनाये हवा ने
वीर मराठे दौडे सात दिवाने
भौचक्की सेना देखे ये रह रह के
अपमान बुझाने छावनी में गनिमो के
घुस गये दिवाने हथेली पे सर ले के
उल्कायें बरसी सागर को यूँ जलाने
वीर मराठे दौडे सात दिवाने
आग ही आग थी बाजू से उपर से
सैकडो जगह से उन पर भाले बरसे
भीड में खो गये सात यूँ दिलेरी से
वो सातों पंछी आखिर तक हार ना माने
वीर मराठे दौडे सात दिवाने
पत्थर पर दिखता निशान उन टापों का
पानी में देखो रंग मिला है लहू का
अब तलक क्षितिज पर बादल उस माटी का
सुनो गाता है कोई उन के गाने
वीर मराठे दौडे सात दिवाने
---------------------------------------------------------------------------------
मूल कविता: सात
गीत: वेडात मराठे वीर दौडले सात
कवि: कुसुमाग्रज
हिन्दी भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
----------------------------------------------------------------------------------------
इस गीत को तुषार जोशी नागपुर की आवाज़ मे आप यहाँ सुन सकते हैं। अवश्य सुने।
----------------------------------------------------------------------------------------
मूल कविता कि कडिया :
http://ek-kavita.blogspot.com/2007/02/blog-post_9383.html
http://justmarathi.blogspot.com/2007/02/blog-post_1286.html
http://lahanpan.blogspot.com/2006/10/blog-post_17.html
http://shrirangjoshi.spaces.live.com/Blog/cns!2B4F96BCCF74F5BF!295.entry
http://jhingalala.com/marathi/?p=149
http://www.manogat.com/node/8013
रविवार, फ़रवरी 25, 2007
अब तो मै बस - संदीप खरे
अब तो मै बस दिन की बही के कागज़ भरता हूँ
रटे रटाए तोते जैसा साईन करता हुँ
हर झंझट से हर टंटे से रहता हूँ मै दूर
जवाब कैसे? असल में मुझको सवाल ना मंजूर
मैने किया है समझौता अब इन सब प्रश्नों से
ना वो सताए और सताए जाए ना मुझसे
नाग की तरह बधीरता की बीन पे हिलता हूँ
अब तो छाती मेरी केवल डर भर लेती है
पर्वत देख के गहराई ही याद आती है
अब कहा की दिलखुश बातें गगन से होती है?
अब तो रात भी पहले जैसी नही मचलती है
बिलंगरी से कलंदरी का गाना गाता हूँ
समझा जब से जीवन की इस भारी उलझन को
इत्र की तरह उड गई मेरी मन की खुशियाँ यों
मेरे दर पे अब तो कोई शौक न आता है
अब तो मेरा सदा बोरियत से ही नाता है
बोरियत से भी अब मै बस बोर हो जाता हूँ
-----------------------------------------------
कवि: संदीप खरे
कविता: आताशा मी फक्त रकाने
भावानुवाद: तुषार जोशी नागपुर
रटे रटाए तोते जैसा साईन करता हुँ
हर झंझट से हर टंटे से रहता हूँ मै दूर
जवाब कैसे? असल में मुझको सवाल ना मंजूर
मैने किया है समझौता अब इन सब प्रश्नों से
ना वो सताए और सताए जाए ना मुझसे
नाग की तरह बधीरता की बीन पे हिलता हूँ
अब तो छाती मेरी केवल डर भर लेती है
पर्वत देख के गहराई ही याद आती है
अब कहा की दिलखुश बातें गगन से होती है?
अब तो रात भी पहले जैसी नही मचलती है
बिलंगरी से कलंदरी का गाना गाता हूँ
समझा जब से जीवन की इस भारी उलझन को
इत्र की तरह उड गई मेरी मन की खुशियाँ यों
मेरे दर पे अब तो कोई शौक न आता है
अब तो मेरा सदा बोरियत से ही नाता है
बोरियत से भी अब मै बस बोर हो जाता हूँ
-----------------------------------------------
कवि: संदीप खरे
कविता: आताशा मी फक्त रकाने
भावानुवाद: तुषार जोशी नागपुर
शनिवार, फ़रवरी 24, 2007
बिजली ना बादल - संदीप खरे
बिजली ना बादल लगे फिर मोर कैसे नाचने
सिर्फ इतना है कि मैने तुमको देखा सामने
शोख इन गालों पे देखो छुप के आती लालियाँ
छुपके छुपके जब से मुझको तुम लगे हो देखने
बिजली ना बादल लगे फिर मोर कैसे नाचने
कितनी कोमल फूल मेरे उम्र तेरी है अभी
रंग हो गए बोझ लगती पंखुडीयाँ है कापने
बिजली ना बादल लगे फिर मोर कैसे नाचने
सब सितारे पा के भी नाराज रहता है गगन
इक सितारा जब भी धरती पर है दिखता सामने
बिजली ना बादल लगे फिर मोर कैसे नाचने
देख तुझको गजरे के सब रंग उड गये है यहाँ
उसकी पीडा खुशबू बनकर अब लगी है फैलने
बिजली ना बादल लगे फिर मोर कैसे नाचने
सुबह मैने तेरी फुलों से नज़र उतारली
जाने कितने लोग सपने में लगे है देखने
बिजली ना बादल लगे फिर मोर कैसे नाचने
--------------------------------------------
कविता: मेघ नसता वीज नसता
कवि: संदीप खरे
भावानुवाद: तुषार जोशी नागपुर
--------------------------------------------
सिर्फ इतना है कि मैने तुमको देखा सामने
शोख इन गालों पे देखो छुप के आती लालियाँ
छुपके छुपके जब से मुझको तुम लगे हो देखने
बिजली ना बादल लगे फिर मोर कैसे नाचने
कितनी कोमल फूल मेरे उम्र तेरी है अभी
रंग हो गए बोझ लगती पंखुडीयाँ है कापने
बिजली ना बादल लगे फिर मोर कैसे नाचने
सब सितारे पा के भी नाराज रहता है गगन
इक सितारा जब भी धरती पर है दिखता सामने
बिजली ना बादल लगे फिर मोर कैसे नाचने
देख तुझको गजरे के सब रंग उड गये है यहाँ
उसकी पीडा खुशबू बनकर अब लगी है फैलने
बिजली ना बादल लगे फिर मोर कैसे नाचने
सुबह मैने तेरी फुलों से नज़र उतारली
जाने कितने लोग सपने में लगे है देखने
बिजली ना बादल लगे फिर मोर कैसे नाचने
--------------------------------------------
कविता: मेघ नसता वीज नसता
कवि: संदीप खरे
भावानुवाद: तुषार जोशी नागपुर
--------------------------------------------
कितना प्यारा, कितना सुंदर - संदीप खरे
कितना प्यारा, कितना सुंदर
ऐसा अपना दूर ही रहना
मेरे लिये तुम बाद में मेरे
उसी जगह फिर आकर जाना
कभी अचानक सामने आना
साँसों का फिर रूक सा जाना
दर्द भरा रिश्ता है लेकिन
बडा सहारा इसका होना
देखके मुझको वो छिपती है
लेकिन मुझपर यूँ मरती है
मेरे पथ के फुलों पर वो
उसका छुपकर इत्र लगाना
भले ही हम तुम ना मिल पाये
भितर से यूँ मिलकर आयें
प्रश्न कभी उभरा ही नही जो
जवाब तुझमे उसका पाना
मुझे मिला है तेरा होना
तेरे कारण मेरा होना
मै तुमको थामें रहता हूँ
तुम भी मुझको थामे रहना
घिर आते है बादल जब भी
मन होता है मौन और भी
बरसे पानी वहाँ कही पर
और सियाही यहाँ मचलना
--------------------------------------------
कवि: संदीप खरे
कविता: कितिक हळवे कितिक सुंदर
भावानुवाद: तुषार जोशी नागपुर
--------------------------------------------
यह गीत आप यहाँ सुन सकते हैं। अवश्य सुने
ऐसा अपना दूर ही रहना
मेरे लिये तुम बाद में मेरे
उसी जगह फिर आकर जाना
कभी अचानक सामने आना
साँसों का फिर रूक सा जाना
दर्द भरा रिश्ता है लेकिन
बडा सहारा इसका होना
देखके मुझको वो छिपती है
लेकिन मुझपर यूँ मरती है
मेरे पथ के फुलों पर वो
उसका छुपकर इत्र लगाना
भले ही हम तुम ना मिल पाये
भितर से यूँ मिलकर आयें
प्रश्न कभी उभरा ही नही जो
जवाब तुझमे उसका पाना
मुझे मिला है तेरा होना
तेरे कारण मेरा होना
मै तुमको थामें रहता हूँ
तुम भी मुझको थामे रहना
घिर आते है बादल जब भी
मन होता है मौन और भी
बरसे पानी वहाँ कही पर
और सियाही यहाँ मचलना
--------------------------------------------
कवि: संदीप खरे
कविता: कितिक हळवे कितिक सुंदर
भावानुवाद: तुषार जोशी नागपुर
--------------------------------------------
यह गीत आप यहाँ सुन सकते हैं। अवश्य सुने
बुधवार, फ़रवरी 21, 2007
जिंदगी पर कुछ बतियातें हैं - संदीप खरे
बुरा बुरा कुछ कुछ अच्छा सा कह जाते हैं
आओ यारों जिंदगी पर कुछ बतियातें हैं
शब्दों में खुदको बस यूँ उलझाते रहों तुम
दिल से जब तक ना अपने दिल मिल जातें हैं
आओ यारों जिंदगी पर कुछ बतियातें हैं
देख के आँधी नाव नाव से करे इशारे
लौट जाए जब आँधी फिरसे बतियाते हैं
आओ यारों जिंदगी पर कुछ बतियातें हैं
अपना सा गर दुख तुमको प्यारा लगता है
ना ना करके दिल को फिर से छलकातें हैं
आओ यारों जिंदगी पर कुछ बतियातें हैं
कलकी कितनी चिंता देखो कतार देखो
कल के बादमें रोज ही फिरसे कल आते हैं
आओ यारों जिंदगी पर कुछ बतियातें हैं
शब्द ले चलो हाथों में आधार रहेगा
राह अंधेरी सफर कठीन गाना गाते है
आओ यारों जिंदगी पर कुछ बतियातें हैं
--------------------------------------------------
कविता: जरा चुकीचे जरा बरोबर
कवि: संदीप खरे
भावानुवाद: तुषार जोशी नागपुर
--------------------------------------------------
इस रचना को आप यहाँ सुन सकते है तुषार जोशी की आवाज़ में
आओ यारों जिंदगी पर कुछ बतियातें हैं
शब्दों में खुदको बस यूँ उलझाते रहों तुम
दिल से जब तक ना अपने दिल मिल जातें हैं
आओ यारों जिंदगी पर कुछ बतियातें हैं
देख के आँधी नाव नाव से करे इशारे
लौट जाए जब आँधी फिरसे बतियाते हैं
आओ यारों जिंदगी पर कुछ बतियातें हैं
अपना सा गर दुख तुमको प्यारा लगता है
ना ना करके दिल को फिर से छलकातें हैं
आओ यारों जिंदगी पर कुछ बतियातें हैं
कलकी कितनी चिंता देखो कतार देखो
कल के बादमें रोज ही फिरसे कल आते हैं
आओ यारों जिंदगी पर कुछ बतियातें हैं
शब्द ले चलो हाथों में आधार रहेगा
राह अंधेरी सफर कठीन गाना गाते है
आओ यारों जिंदगी पर कुछ बतियातें हैं
--------------------------------------------------
कविता: जरा चुकीचे जरा बरोबर
कवि: संदीप खरे
भावानुवाद: तुषार जोशी नागपुर
--------------------------------------------------
इस रचना को आप यहाँ सुन सकते है तुषार जोशी की आवाज़ में
तो क्या हुआ - संदीप खरे
तो क्या हुआ, जी लेंगे हम
तनहा सफर, जी लेंगे हम
अपनी हसी, अपने ही गम
लेकर यहाँ, पी लेंगे हम
तो क्या हुआ, जी लेंगे हम
रातों में कौन, दिन में कौन
जीवन भर का साया है कौन
सांसो में सास, पलों से पल
दिन को दिनोंसे, सी लेंगे हम
तो क्या हुआ, जी लेंगे हम
आंगन में बाडी थी ही नही
घर में आंगन था ही नही
घर का भ्रम, आंगन का भ्रम
बाडी के भ्रम में जी लेंगे हम
तो क्या हुआ, जी लेंगे हम
आए हो चुनाव आपका था
चले गये तो किसको क्या
अपनी ही बाट जोह कर यहाँ
अपने ही साथी हो लेंगे हम
तो क्या हुआ, जी लेंगे हम
माटी का घर और ये किवाड
माटी ही घर माटी किवाड
माटी के बदन को माटी आधार
माटी ही अपनी माटी ही ठीक
माटी में माटी हो लेंगे हम
-----------------------------------------------
कविता: एव्हढच ना
कवि: संदीप खरे
भावानुवाद: तुषार जोशी नागपुर
----------------------------------------------
इस अनुवाद को आप यहाँ सुन सकते हैं। अवश्य सुने।
तनहा सफर, जी लेंगे हम
अपनी हसी, अपने ही गम
लेकर यहाँ, पी लेंगे हम
तो क्या हुआ, जी लेंगे हम
रातों में कौन, दिन में कौन
जीवन भर का साया है कौन
सांसो में सास, पलों से पल
दिन को दिनोंसे, सी लेंगे हम
तो क्या हुआ, जी लेंगे हम
आंगन में बाडी थी ही नही
घर में आंगन था ही नही
घर का भ्रम, आंगन का भ्रम
बाडी के भ्रम में जी लेंगे हम
तो क्या हुआ, जी लेंगे हम
आए हो चुनाव आपका था
चले गये तो किसको क्या
अपनी ही बाट जोह कर यहाँ
अपने ही साथी हो लेंगे हम
तो क्या हुआ, जी लेंगे हम
माटी का घर और ये किवाड
माटी ही घर माटी किवाड
माटी के बदन को माटी आधार
माटी ही अपनी माटी ही ठीक
माटी में माटी हो लेंगे हम
-----------------------------------------------
कविता: एव्हढच ना
कवि: संदीप खरे
भावानुवाद: तुषार जोशी नागपुर
----------------------------------------------
इस अनुवाद को आप यहाँ सुन सकते हैं। अवश्य सुने।
रविवार, फ़रवरी 18, 2007
बोलो कैसे जिना है - मंगेश पाडगावकर
बोलगाणी ईस काव्य ग्रन्थ में मंगेश पाडगावकर जी ने मराठी में सरल भाषा में अनेको प्यारी कविताओं को लिखा है। सांगा कसं जगायचं ये उनमें से ही एक कविता है। ईस कविता को आप यहाँ सुन सकतें है। अवश्य सुने।
--------------------------------------------------------
बोलो कैसे जीना है
रोते रोते
या गुनगुनाकर
आप बताओ
आँखों ही आँखों में आपकी
कोई बाट
जोहता है ना?
गरमा गरम खाना
कोई सलीके से
परोसता है ना?
जली कटी कहना है?
या दुआ देकर हसना है?
आप बताओ
बोलो कैसे जीना है
रोते रोते
या गुनगुनाकर
आप बताओ
भीषण अंधेरी
रात में जब
कुछ दिखाई नही देता है
आपके लिये
दीप लेकर
कोई जरूर खड़ा होता है
अंधेरे में चिढ़ना है?
या प्रकाश में उड़ना है?
आप बताओ
बोलो कैसे जीना है
रोते रोते
या गुनगुनाकर
आप बताओ
पाँव में काँटा
चूभता है
हा ये सच होता है
सुगंधित फूल
का खिलना
क्या सच नही होता है?
काँटों की तरह चूभना
या फुलों की तरह महकना?
आप बताओ
बोलो कैसे जीना है
रोते रोते
या गुनगुनाकर
आप बताओ
प्याला आधा
खाली है
ये भी कह सकते हो
प्याला आधा
भरा हुआ है
ये भी तो कह सकते हो
खाली है कहना है?
या भरा हुआ कहना है?
आप बताओ
बोलो कैसे जीना है
रोते रोते
या गुनगुनाकर
आप बताओ
--------------------------------------------------------
कवि- मंगेश पाडगावकर
काव्य संग्रह - बोलगाणी
मूल कविता - सांगा कसं जगायचं, कण्हत कण्हत की गाणं म्हणत, तुम्हीच ठरवा
भावानुवाद - तुषार जोशी, नागपुर
--------------------------------------------------------
बोलो कैसे जीना है
रोते रोते
या गुनगुनाकर
आप बताओ
आँखों ही आँखों में आपकी
कोई बाट
जोहता है ना?
गरमा गरम खाना
कोई सलीके से
परोसता है ना?
जली कटी कहना है?
या दुआ देकर हसना है?
आप बताओ
बोलो कैसे जीना है
रोते रोते
या गुनगुनाकर
आप बताओ
भीषण अंधेरी
रात में जब
कुछ दिखाई नही देता है
आपके लिये
दीप लेकर
कोई जरूर खड़ा होता है
अंधेरे में चिढ़ना है?
या प्रकाश में उड़ना है?
आप बताओ
बोलो कैसे जीना है
रोते रोते
या गुनगुनाकर
आप बताओ
पाँव में काँटा
चूभता है
हा ये सच होता है
सुगंधित फूल
का खिलना
क्या सच नही होता है?
काँटों की तरह चूभना
या फुलों की तरह महकना?
आप बताओ
बोलो कैसे जीना है
रोते रोते
या गुनगुनाकर
आप बताओ
प्याला आधा
खाली है
ये भी कह सकते हो
प्याला आधा
भरा हुआ है
ये भी तो कह सकते हो
खाली है कहना है?
या भरा हुआ कहना है?
आप बताओ
बोलो कैसे जीना है
रोते रोते
या गुनगुनाकर
आप बताओ
--------------------------------------------------------
कवि- मंगेश पाडगावकर
काव्य संग्रह - बोलगाणी
मूल कविता - सांगा कसं जगायचं, कण्हत कण्हत की गाणं म्हणत, तुम्हीच ठरवा
भावानुवाद - तुषार जोशी, नागपुर
रविवार, फ़रवरी 11, 2007
घडीबाबा - कुसुमाग्रज
कविवर्य "कुसुमाग्रज" मराठी के जाने माने कवि हैं। बचपन में पाठ्यक्रम में हमें उनकी एक कविता हुआ करती थी। उस कविता कि स्मृति आज तक मन में ताज़ा है। "घड्याळबाबा" नामक उस कविता को सुनकर मन में अनेक सुखद क्षण उमड आते हैं। आज उस कविता का भावानुवाद प्रस्तुत कर रहा हूँ।
------------------------------------------------------------------
घडीबाबा दिवाल पर बैठते हैं
दिन भर टिक - टिक करते हैं
ठन ठन ठोका देते हैं
और कहते हैं -
बच्चों, छै बज गए
अब उठो,
बच्चों, आठ बज गए
अब नहाओ।
बच्चों, दस बज गए
अब खाना खाओ।
ग्यारह बज गए, स्कूल जाओ।
हम रोज घडीबाबा कि सुनते हैं।
पर इतवार को एक नहीं सुनते।
वो कहते है, छै बज गए, उठो,
हम सात बजे उठते हैं।
वो कहते हैं, आठ बज गए, नहाओ,
हम नौ बजे नहाते हैं।
वो कहते हैं, दस बज गए, खाना खाओ,
हम ग्यारह बजे खातें हैं।
और इतवार को स्कूल कि
तो छुट्टी होती है।
फिर घडीबाबा खूब गुस्सा करते हैं
जोर जोर से टिक टिक करते हैं
गुस्से से ठन ठन ठोके लगाते हैं
पर इतवार को हम उनकी तरफ
देखते भी नहीं।
देखा भी तो सिर्फ हँसते हैं
और खेलते रहते हैं।
------------------------------------------------------------------
मूल कविता: घड्याळबाबा
मूल कवि: कुसुमाग्रज
हिन्दी भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
------------------------------------------------------------------
घडीबाबा दिवाल पर बैठते हैं
दिन भर टिक - टिक करते हैं
ठन ठन ठोका देते हैं
और कहते हैं -
बच्चों, छै बज गए
अब उठो,
बच्चों, आठ बज गए
अब नहाओ।
बच्चों, दस बज गए
अब खाना खाओ।
ग्यारह बज गए, स्कूल जाओ।
हम रोज घडीबाबा कि सुनते हैं।
पर इतवार को एक नहीं सुनते।
वो कहते है, छै बज गए, उठो,
हम सात बजे उठते हैं।
वो कहते हैं, आठ बज गए, नहाओ,
हम नौ बजे नहाते हैं।
वो कहते हैं, दस बज गए, खाना खाओ,
हम ग्यारह बजे खातें हैं।
और इतवार को स्कूल कि
तो छुट्टी होती है।
फिर घडीबाबा खूब गुस्सा करते हैं
जोर जोर से टिक टिक करते हैं
गुस्से से ठन ठन ठोके लगाते हैं
पर इतवार को हम उनकी तरफ
देखते भी नहीं।
देखा भी तो सिर्फ हँसते हैं
और खेलते रहते हैं।
------------------------------------------------------------------
मूल कविता: घड्याळबाबा
मूल कवि: कुसुमाग्रज
हिन्दी भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
शुक्रवार, जनवरी 26, 2007
सूरज उग आया था - सुरेश भट
सूरज उग आया था
इतना पता चला मुझको, जब चिता पर चढाया था
मौत छुडा ले गई है, ज़िंदगी ने सताया था।
पत्थरदिल ये दुनिया, कुछ कहने से ना बदली
शब्दों का चढावा मैने, खाम्खाह चढाया था।
जो बित गया वो सुखद अनुभव भूल जाते हैं
(क्या मौसम भी जिवन में, कभी लौट के आया था)
जब मैने सुनाई तुमको, मेरी वो प्रेम कहानी
तब मैने नाम तुम्हारा चुपचाप छुपाया था
इस बात का रोना है, के रोते ना बना हमसे
रंग तेरे खाबों का, आसूँओ में मिलाया था
सिर्फ तेरे यादों की मन में बौछार हुई थी
आभास तुम्हारा मैनें सीने से लगाया था
घर खोजने निकला मै, यहाँ वहाँ मै भटका
वो टुटा फुटा निकला जो दरवाजा पाया था
उस रात अकेला मैं जलता ही रहा आशा में
मै बूझ गया जब सुबहा का सूरज उग आया था
मूल कविता: आकाश उजळले होते
मूल कविः सुरेश भट
कविता संग्रहः एल्गार
भावानुवादः तुषार जोशी, नागपूर
इतना पता चला मुझको, जब चिता पर चढाया था
मौत छुडा ले गई है, ज़िंदगी ने सताया था।
पत्थरदिल ये दुनिया, कुछ कहने से ना बदली
शब्दों का चढावा मैने, खाम्खाह चढाया था।
जो बित गया वो सुखद अनुभव भूल जाते हैं
(क्या मौसम भी जिवन में, कभी लौट के आया था)
जब मैने सुनाई तुमको, मेरी वो प्रेम कहानी
तब मैने नाम तुम्हारा चुपचाप छुपाया था
इस बात का रोना है, के रोते ना बना हमसे
रंग तेरे खाबों का, आसूँओ में मिलाया था
सिर्फ तेरे यादों की मन में बौछार हुई थी
आभास तुम्हारा मैनें सीने से लगाया था
घर खोजने निकला मै, यहाँ वहाँ मै भटका
वो टुटा फुटा निकला जो दरवाजा पाया था
उस रात अकेला मैं जलता ही रहा आशा में
मै बूझ गया जब सुबहा का सूरज उग आया था
मूल कविता: आकाश उजळले होते
मूल कविः सुरेश भट
कविता संग्रहः एल्गार
भावानुवादः तुषार जोशी, नागपूर
गुरुवार, जनवरी 25, 2007
मैं ये आँधी झेल जाउंगा - प्रसन्न शेंबेकर
प्रसन्न शेंबेकर मेरे कवि मित्र हैं। उनकी ये पंक्तियाँ हमेशा मेरा उत्साह वर्धन करती रहती हैं।
मैं ये आँधी झेल जाउंगा
ऐसा आत्मविश्वास है।
पाँव के निचे मेरी जमीँ
और ये मेरा आकाश है।
पाँव गडाकर मेरा निश्चय
सह्याद्रि सा नीडर है।
आओ आँधीयों आज तुम्हारी
पर्वत के संग टक्कर है।
कवि - प्रसन्न शेंबेकर, नागपुर
अनुवाद - तुषार जोशी, नागपुर
मैं ये आँधी झेल जाउंगा
ऐसा आत्मविश्वास है।
पाँव के निचे मेरी जमीँ
और ये मेरा आकाश है।
पाँव गडाकर मेरा निश्चय
सह्याद्रि सा नीडर है।
आओ आँधीयों आज तुम्हारी
पर्वत के संग टक्कर है।
कवि - प्रसन्न शेंबेकर, नागपुर
अनुवाद - तुषार जोशी, नागपुर
मंगलवार, दिसंबर 05, 2006
घेता, - विं. दा. करंदीकर
कविवर्य विंदा करंदीकर इनकी "घेता" कविता मराठी साहित्य में महत्वपूर्ण मानी जाती है। हमें लेते लेते देने की प्रेरणा ये कविता दे जाती है। इस कविता का मूल रूप आप विकिपेडिया पर पढ सकते हैं।
देने वाला देता जाए
लेनेवालों सौगात ले लो
सब्ज पिले मैदानों से तुम
सब्ज-पिली शाल ले लो
सह्याद्री के अस्तित्व से
हिम्मत वाली ढाल ले लो
इन दिवाने बादलों से
दिवाने आकार ले लो
अगणीत प्रश्नों के धरती से
सब उत्तर साकार ले लो
तुफान भरे सागर से तुम
तुफानी झंकार ले लो
शांत सुंदर भीमा नदी से
भक्ति अपरंपार ले लो
देने वाला देता जाए
लेनेवालों सौगात ले लो
लेते लेते देनेवाले के
एक दिन तुम हाथ ले लो
(घेता, विं. दा. करंदीकर)
मूल कविता: घेता
कवि: विंदा करंदीकर
भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
देने वाला देता जाए
लेनेवालों सौगात ले लो
सब्ज पिले मैदानों से तुम
सब्ज-पिली शाल ले लो
सह्याद्री के अस्तित्व से
हिम्मत वाली ढाल ले लो
इन दिवाने बादलों से
दिवाने आकार ले लो
अगणीत प्रश्नों के धरती से
सब उत्तर साकार ले लो
तुफान भरे सागर से तुम
तुफानी झंकार ले लो
शांत सुंदर भीमा नदी से
भक्ति अपरंपार ले लो
देने वाला देता जाए
लेनेवालों सौगात ले लो
लेते लेते देनेवाले के
एक दिन तुम हाथ ले लो
(घेता, विं. दा. करंदीकर)
मूल कविता: घेता
कवि: विंदा करंदीकर
भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
शनिवार, दिसंबर 02, 2006
आज जा के - सुरेश भट
"जो मुलत: अच्छा कवि होता है वही मराठी में दमदार गज़लें लिख सकता है, इस वास्तविकता का सबूत थे कविवर्य श्री सुरेश भट जी।" रुपगंधा सुरेश भट जी का पहला काव्यग्रंथ है। आज इसी काव्यग्रंथ से एक कविता का भावानुवाद प्रस्तुत है।
आज जा के
धिरे धिरे आ रहा है
मेरी पीडा को आकार
धिरे धिरे उठ रही है
निचीं नज़रें उपर
जैसे तीव्र होता जाए
मेरी यातना का घेरा
वैसे वैसे बढ़ता है
लढ़ने का बल मेरा
सह चुके कितने ही
मिथ्या स्वप्नों की उलझन
चार दानों को मानली
मैने दौलत महान
हो रहा है मुझसे मेरा
परिचय आज जा के
फूट रहे है गितों को
पंख मेरी यातना के
(आता मात्र, रुपगंधा, सुरेश भट)
मूल कविता: आता मात्र (मराठी)
काव्यग्रंथ: रुपगंधा
कवि: सुरेश भट
भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
आज जा के
धिरे धिरे आ रहा है
मेरी पीडा को आकार
धिरे धिरे उठ रही है
निचीं नज़रें उपर
जैसे तीव्र होता जाए
मेरी यातना का घेरा
वैसे वैसे बढ़ता है
लढ़ने का बल मेरा
सह चुके कितने ही
मिथ्या स्वप्नों की उलझन
चार दानों को मानली
मैने दौलत महान
हो रहा है मुझसे मेरा
परिचय आज जा के
फूट रहे है गितों को
पंख मेरी यातना के
(आता मात्र, रुपगंधा, सुरेश भट)
मूल कविता: आता मात्र (मराठी)
काव्यग्रंथ: रुपगंधा
कवि: सुरेश भट
भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
शुक्रवार, दिसंबर 01, 2006
कैसे काट पाओगे जी - संदीप खरे
संदीप खरे जी के काव्यग्रंथ "मौनाची भाषांतरे" में "कसे सरतील सये" कविता है. उनके एक अल्बम में इस कविता को उन्होने खुद ही गाया है। ये गीत गुनगुनाने में बडा ही मधुर लगता है।
कैसे काट पाओगे जी
दिन आप मेरे बिना
दिन सारे काटने को आयेंगे
गुलाब सी अखियों के
पलकों की पंखडी में
ढेर सारा पानी भर लायेंगे
बारिश की ये धाराएँ, गिनने में दिन जाए
होता जाए मन खाली खाली
होठों पर लिये हँसी, कोई एक पगली सी
बुन रही बिरहा की जाली
भले अभी पास ना है
कोई अपना सा तो है
आप फिर खुष हो जाएंगे
गुलाब सी अखियों के
पलकों की पंखडी में
ढेर सारा पानी भर लायेंगे
कौन तेरे छत पर, खडा चुप रह कर
कोई एक दीप जल रहा
अभी शाम हो जाएगी, चांदनी में खो जाएगी
चांद जब आजाएगा वहाँ
सितारों के कोटी कण
अपनी यादों के क्षण
आपकी ये झोली भर जाएंगे
गुलाब सी अखियों के
पलकों की पंखडी में
ढेर सारा पानी भर लायेंगे
यहाँ दूर देस में भी, मेरी खिडकी के निचे
सारे फूल बारिश में गिले
तुम तुम, तेरा तेरा, तेरी तेरी, तेरे तेरे
पड़ रहे सारे तेरे ओले
रासते में बिछ कर
तेरे सारे भीगे पल
मखमल सारे बन जाएंगे
गुलाब सी अखियों के
पलकों की पंखडी में
ढेर सारा पानी भर लायेंगे
अब बतियाना नहीं, जिते रहना है यूँ ही
होना चाहे मन ये अकेला
बदन में घुल जाए, बिजली पे झूल जाए
तेरी मेरी बिरहाका झुला
आसमाँ में बादल आये
भर रहे सर्द आहें
मचल के बरस के जाएंगे
गुलाब सी अखियों के
पलकों की पंखडी में
ढेर सारा पानी भर लायेंगे
(कसे सरतील सये, मौनाची भाषांतरे, संदीप खरे)
मूळ कविता: कसे सरतील सये (मराठी)
काव्यग्रंथ: मौनाची भाषांतरे
कवि: संदीप खरे
भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
----------------------------------------------------------------------------------------------
आप इस गीत को यहाँ सुन सकते हैं। आप अवश्य सुने और अपनी राय दें।
कैसे काट पाओगे जी
दिन आप मेरे बिना
दिन सारे काटने को आयेंगे
गुलाब सी अखियों के
पलकों की पंखडी में
ढेर सारा पानी भर लायेंगे
बारिश की ये धाराएँ, गिनने में दिन जाए
होता जाए मन खाली खाली
होठों पर लिये हँसी, कोई एक पगली सी
बुन रही बिरहा की जाली
भले अभी पास ना है
कोई अपना सा तो है
आप फिर खुष हो जाएंगे
गुलाब सी अखियों के
पलकों की पंखडी में
ढेर सारा पानी भर लायेंगे
कौन तेरे छत पर, खडा चुप रह कर
कोई एक दीप जल रहा
अभी शाम हो जाएगी, चांदनी में खो जाएगी
चांद जब आजाएगा वहाँ
सितारों के कोटी कण
अपनी यादों के क्षण
आपकी ये झोली भर जाएंगे
गुलाब सी अखियों के
पलकों की पंखडी में
ढेर सारा पानी भर लायेंगे
यहाँ दूर देस में भी, मेरी खिडकी के निचे
सारे फूल बारिश में गिले
तुम तुम, तेरा तेरा, तेरी तेरी, तेरे तेरे
पड़ रहे सारे तेरे ओले
रासते में बिछ कर
तेरे सारे भीगे पल
मखमल सारे बन जाएंगे
गुलाब सी अखियों के
पलकों की पंखडी में
ढेर सारा पानी भर लायेंगे
अब बतियाना नहीं, जिते रहना है यूँ ही
होना चाहे मन ये अकेला
बदन में घुल जाए, बिजली पे झूल जाए
तेरी मेरी बिरहाका झुला
आसमाँ में बादल आये
भर रहे सर्द आहें
मचल के बरस के जाएंगे
गुलाब सी अखियों के
पलकों की पंखडी में
ढेर सारा पानी भर लायेंगे
(कसे सरतील सये, मौनाची भाषांतरे, संदीप खरे)
मूळ कविता: कसे सरतील सये (मराठी)
काव्यग्रंथ: मौनाची भाषांतरे
कवि: संदीप खरे
भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
----------------------------------------------------------------------------------------------
आप इस गीत को यहाँ सुन सकते हैं। आप अवश्य सुने और अपनी राय दें।
रविवार, नवंबर 26, 2006
उषःकाल होता होता - सुरेश भट
सुरेश भट साहब नागपुर के परम कवि थें। उन्होने मराठी में गज़ल लिखने की अनोखी कला पाई थी। मराठी गज़ल का उच्चार जहाँ हो वहाँ इनका नाम जरूर लिया जाता है। "सामना" इस मराठी सिनेमा में शामिल किया गया इनका गाना "उषःकाल होता होता" बड़ा लोकप्रिय है और आज तक सराहा जाता है। आज वही गीत हिंदी में पाठकों के लिये हाज़िर कर रहा हूँ।
उषःकाल को घेरे है अंधेरों के जाले
आओ अपनी ज़िंदगीयों की जलालें मशालें
हमें चार किरणों की ये आस क्यों लगी है
अपना जो नही था उसकी याद क्यों जगी है
क्यों ये सूर्य अंधेरों में अपना सर छुपाले
आओ अपनी ज़िंदगीयों की जलालें मशालें
सात स्वर्ग लेके उन्होंने भरली अपनी पेटी
हमे गृहस्थी में मिलती सिर्फ धूल माटी
हम हुए शमशान जहाँ ना कोई फेरा डाले
आओ अपनी ज़िंदगीयों की जलालें मशालें
स्वदेश में ही बंदी जैसा हुआ अपना जीना
अपने दूध से ही जलता देवकी का सीना
क्यों अभागी पुण्य बना है पाप क्यों मज़ा ले
आओ अपनी ज़िंदगीयों की जलालें मशालें
धधक रही बुझकर भी इन चिताओंकी ज्वाला
वधस्तंभ माँग रहे फिर खून का निवाला
हमें मिले स्वतंत्रता में आँसूओं के प्याले
आओ अपनी ज़िंदगीयों की जलालें मशालें
उषःकाल को घेरे है अंधेरों के जाले
आओ अपनी ज़िंदगीयों की जलालें मशालें
हमें चार किरणों की ये आस क्यों लगी है
अपना जो नही था उसकी याद क्यों जगी है
क्यों ये सूर्य अंधेरों में अपना सर छुपाले
आओ अपनी ज़िंदगीयों की जलालें मशालें
सात स्वर्ग लेके उन्होंने भरली अपनी पेटी
हमे गृहस्थी में मिलती सिर्फ धूल माटी
हम हुए शमशान जहाँ ना कोई फेरा डाले
आओ अपनी ज़िंदगीयों की जलालें मशालें
स्वदेश में ही बंदी जैसा हुआ अपना जीना
अपने दूध से ही जलता देवकी का सीना
क्यों अभागी पुण्य बना है पाप क्यों मज़ा ले
आओ अपनी ज़िंदगीयों की जलालें मशालें
धधक रही बुझकर भी इन चिताओंकी ज्वाला
वधस्तंभ माँग रहे फिर खून का निवाला
हमें मिले स्वतंत्रता में आँसूओं के प्याले
आओ अपनी ज़िंदगीयों की जलालें मशालें
(उषःकाल होता होता, सुरेश भट)
गीतः उषःकाल होता होता (मराठी)
गीतकार :सुरेश भट
गायक :आशा भोसले
संगीतकार :पं. हृदयनाथ मंगेशकर
भावानुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
शनिवार, नवंबर 25, 2006
प्रेम याने प्रेम याने प्रेम होता है - मंगेश पाडगावकर
मंगेश पाडगावकर मराठी के प्रसिद्ध कवियों में एक हैं। इनका "बोलगाणी" यह काव्यसंग्रह विशेष लोकप्रिय रहा है। इनकी कविता शैली युवकों में अधिक प्रसिद्ध है। "बोलगाणी" इस काव्यसंग्रह से उनकी एक प्रसिद्ध कविता "प्रेम म्हणजे प्रेम म्हणजे प्रेम असतं" प्रस्तुत कर रहा हूँ।
प्रेम याने प्रेम याने प्रेम होता है
आपका और हमारा एकदम सेम होता है
क्या कहा? ये पंक्तियाँ छोटी लगती हैं
काव्यशास्त्र दृष्टीसे ओछी लगती हैं?
लगती हैं लगने दो
ओछी ही रहने दो
फिर भी,
फिर भी
प्रेम याने प्रेम याने प्रेम होता है
आपका और हमारा एकदम सेम होता है
हिन्दी में दय्या रे कहकर आहें भर सकते हो
उर्दू में इश्क कहकर प्रेम कर सकते हो
सारणी में चूक कर भी प्रेम कर सकते हो
कान्व्हेन्ट में सिखकर भी प्रेम कर सकते हो
लव उसी का दूसरा नेम होता है
प्रेम याने प्रेम याने प्रेम होता है
आपका और हमारा एकदम सेम होता है
सोलहवे बरस बदन में फूल खिलते हैं
जागी आँखों में सपनों के झुले झूलते हैं
याद है जब मेरी आपकी सोलह ढ़ली थीं
पानी से नाव तब पूरी भरी थी
लहरों पर मस्ती में नाँच रहे थे
पानी में डूबते डूबते बच रहे थे
डूब भी गए होते चल जाता था
प्रेम ही खिंचकर बाहर निकाल लाता था
आपको ये पता था, हमको भी पता है
क्योंकि
प्रेम याने प्रेम याने प्रेम होता है
आपका और हमारा एकदम सेम होता है
प्रेम शेम कुछ नही, कहने वाले मिलते हैं
प्रेम याने ढोंग ये भी सोचनेवाले मिलते हैं
ऐसा ही एक व्यक्ति हमसे कहने लगा
पाँच बच्चे हो गए मगर प्यार व्यार कुछ किया नहीं
हमारा काम निकल ही गया, प्यार के सिवा चल ही गया
उसे लगा मै मान गया
लेकिन मैं उस दिन जान गया
प्रेम याने प्रेम याने प्रेम होता है
इनका और हमारा सेम नहीं होता है
उसके साथ बहके होंगे बारिष में बहार से
एक चाकलेट आधा आधा खाया होगा प्यार से
भरी धूप में उसके साथ घंटो बिताए हो
दिलों जाँ का सुकुन उसके आगोश में पाए हो
रुठना है प्रेम
हँसना है प्रेम
जम के झगडना और
मान जाना है प्रेम
मन से चिठ्ठी लेखन भी प्रेम है
तिव्रतापूर्वक आलिंगन भी प्रेम है
प्रेम याने प्रेम याने प्रेम होता है
आपका और हमारा एकदम सेम होता है
(बोलगाणी, मंगेश पाडगावकर)
मूल कविता: प्रेम म्हणजे प्रेम म्हणजे प्रेम असतं
काव्यसंग्रह: बोलगाणी (मराठी)
कवि: मंगेश पाडगावकर
स्वैर अनुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
प्रेम याने प्रेम याने प्रेम होता है
आपका और हमारा एकदम सेम होता है
क्या कहा? ये पंक्तियाँ छोटी लगती हैं
काव्यशास्त्र दृष्टीसे ओछी लगती हैं?
लगती हैं लगने दो
ओछी ही रहने दो
फिर भी,
फिर भी
प्रेम याने प्रेम याने प्रेम होता है
आपका और हमारा एकदम सेम होता है
हिन्दी में दय्या रे कहकर आहें भर सकते हो
उर्दू में इश्क कहकर प्रेम कर सकते हो
सारणी में चूक कर भी प्रेम कर सकते हो
कान्व्हेन्ट में सिखकर भी प्रेम कर सकते हो
लव उसी का दूसरा नेम होता है
प्रेम याने प्रेम याने प्रेम होता है
आपका और हमारा एकदम सेम होता है
सोलहवे बरस बदन में फूल खिलते हैं
जागी आँखों में सपनों के झुले झूलते हैं
याद है जब मेरी आपकी सोलह ढ़ली थीं
पानी से नाव तब पूरी भरी थी
लहरों पर मस्ती में नाँच रहे थे
पानी में डूबते डूबते बच रहे थे
डूब भी गए होते चल जाता था
प्रेम ही खिंचकर बाहर निकाल लाता था
आपको ये पता था, हमको भी पता है
क्योंकि
प्रेम याने प्रेम याने प्रेम होता है
आपका और हमारा एकदम सेम होता है
प्रेम शेम कुछ नही, कहने वाले मिलते हैं
प्रेम याने ढोंग ये भी सोचनेवाले मिलते हैं
ऐसा ही एक व्यक्ति हमसे कहने लगा
पाँच बच्चे हो गए मगर प्यार व्यार कुछ किया नहीं
हमारा काम निकल ही गया, प्यार के सिवा चल ही गया
उसे लगा मै मान गया
लेकिन मैं उस दिन जान गया
प्रेम याने प्रेम याने प्रेम होता है
इनका और हमारा सेम नहीं होता है
उसके साथ बहके होंगे बारिष में बहार से
एक चाकलेट आधा आधा खाया होगा प्यार से
भरी धूप में उसके साथ घंटो बिताए हो
दिलों जाँ का सुकुन उसके आगोश में पाए हो
रुठना है प्रेम
हँसना है प्रेम
जम के झगडना और
मान जाना है प्रेम
मन से चिठ्ठी लेखन भी प्रेम है
तिव्रतापूर्वक आलिंगन भी प्रेम है
प्रेम याने प्रेम याने प्रेम होता है
आपका और हमारा एकदम सेम होता है
(बोलगाणी, मंगेश पाडगावकर)
मूल कविता: प्रेम म्हणजे प्रेम म्हणजे प्रेम असतं
काव्यसंग्रह: बोलगाणी (मराठी)
कवि: मंगेश पाडगावकर
स्वैर अनुवाद: तुषार जोशी, नागपुर
शुक्रवार, नवंबर 24, 2006
जोगन - कुसुमाग्रज
"कुसुमाग्रज" इस नाम से लिखने वाले माराठी के जाने माने कवि मेरे सबसे प्यारे कवियों में से एक हैं। उनकी कविताएँ जिने की उमंग जगातीं हैं। उनके "छंदोमयी" नामक काव्यग्रन्थ से कविता "जोगन" आज प्रस्तुत कर रहा हूँ।
जोगन
जब बुलाओ
आ जाउँगी
माँगो उतना
दे जाउँगी
दे दूँगी फिर
देह विलग सी
छाया बनकर
खो जाउँगी
ताज नहीं
तेरा माँगुंगी
ना रिश्ता ही
बतलाउँगी
मन ही मन में
तेरी होकर
जोगन बनकर
रह जाउँगी
(जोगिण, छंदोमयी, कुसुमाग्रज)
मूल कविता: कुसुमाग्रज
काव्यग्रन्थ: छंदोमयी (मराठी)
स्वैर अनुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
जोगन
जब बुलाओ
आ जाउँगी
माँगो उतना
दे जाउँगी
दे दूँगी फिर
देह विलग सी
छाया बनकर
खो जाउँगी
ताज नहीं
तेरा माँगुंगी
ना रिश्ता ही
बतलाउँगी
मन ही मन में
तेरी होकर
जोगन बनकर
रह जाउँगी
(जोगिण, छंदोमयी, कुसुमाग्रज)
मूल कविता: कुसुमाग्रज
काव्यग्रन्थ: छंदोमयी (मराठी)
स्वैर अनुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
गुरुवार, नवंबर 23, 2006
ये बड़ा कठिन होता है - संदीप खरे
संदिप खरे ये नाम मराठी कविताओं की दुनिया में आजकल गूँज रहा है। वें अपनी भावुक और अर्थभरी कविताओं के लिये लोकप्रिय हो गए हैं। उनकी कविताओं के अल्बम जैसे "आयुष्यावर बोलू काही" बहोत सराहे गए हैं।
आज उनकी एक कविता हिंदी पाठकों के लिये प्रस्तुत कर रहा हूँ। एस कविता का मराठी रूप भी आप यहा पढ सकते हैं। अल्बम "आयुष्यावर बोलू काही" में एक कविता और एक गीत इस तरह हमे ये रचना मिलती है। यहाँ उसी तरह पहले कविता और फिर गीत प्रस्तुत कर रहा हूँ।
कविता:
गाडी निकली, हाथ हिले और, क्षण में आँखे हो गई गिली
गाडी निकली, लटके चेहरे, हँसी तो थी पर वो थी नकली
गाडी निकली, हाथोंसे वो, हाथ अभी भी छुटता नहीं
मन कहता है, तोड दे नाता, बस कहने से टुटता नहीं
क्यों इतना अपनापन देकर, फिर ये गाडी छूट रही है?
बनकर छोटा याद का बिंदू, आँख के मोती लूट रही है
गाडी तो गई, प्लॅटफार्म पर सिसकीयों की बौछार हो गई
गाडी तो गई, आखों में वर्षा, देखो मुसलाधार हो गई
गीतः
ये बड़ा कठिन होता है, कोई बेहद ही प्यारा, दूर दूर जब जाए
अपनी आँखो के आगे, जिने का मतलब जाए
आँखों में छलके पानी, ओठों में दबी सी सिसकी
तुम उपर से हसते हो, नियती को मज़ा आता है
ये बड़ा कठिन होता है...
फिर भी रखना होता है, हाथों में रुमाल गुलाबी
लहराकर उसे दिखाओ, जब छूट रही हि गाडी
वो खिडकी से तकती है, अपनी धून में रहती है
धीरे से अलविदा कहना, उसको क्या खूब आता है
ये बड़ा कठिन होता है...
अब भूल ही जाना होगा, ये सब तय करते हो तुम
और वो कहती है तुमको, कभी मेरे गाँव आओ तुम
ये जैसे ही कहती है, बावली हुई जाती है
आओ तुम उसका कहना, क्यों प्यार भरा होता है
ये बड़ा कठिन होता है...
वक्त हाथ से निकला, पता चलता रह रह के
अपने सपनों को रखिये, अपनी मुठ्ठी में भरके
मुठ्ठी खुलने से पहले, मन जाने को करता है
लेकिन गाडी का पहिया, घुमता चला जाता है
ये बड़ा कठिन होता है...
वापसी भरी आँखों से, सर्द सर्द आहों से
होठों पर बजती सिटी, तेज़ तेज़ धडकन से
रह रह बढ़ती है दूरी, मन समझाता रहता है
मित्रों से मिलने पर भी, दुख गहराता रहता है
ये बड़ा कठिन होता है...
अल्बम: आयुष्यावर बोलू काही (मराठी)
कवि: संदिप खरे
स्वैर अनुवादक: तुषार जोशी, नागपूर
-------------------------------------------------
इस गीत को आप यहाँ सुन सकते हैं। अवश्य सुने।
आज उनकी एक कविता हिंदी पाठकों के लिये प्रस्तुत कर रहा हूँ। एस कविता का मराठी रूप भी आप यहा पढ सकते हैं। अल्बम "आयुष्यावर बोलू काही" में एक कविता और एक गीत इस तरह हमे ये रचना मिलती है। यहाँ उसी तरह पहले कविता और फिर गीत प्रस्तुत कर रहा हूँ।
कविता:
गाडी निकली, हाथ हिले और, क्षण में आँखे हो गई गिली
गाडी निकली, लटके चेहरे, हँसी तो थी पर वो थी नकली
गाडी निकली, हाथोंसे वो, हाथ अभी भी छुटता नहीं
मन कहता है, तोड दे नाता, बस कहने से टुटता नहीं
क्यों इतना अपनापन देकर, फिर ये गाडी छूट रही है?
बनकर छोटा याद का बिंदू, आँख के मोती लूट रही है
गाडी तो गई, प्लॅटफार्म पर सिसकीयों की बौछार हो गई
गाडी तो गई, आखों में वर्षा, देखो मुसलाधार हो गई
गीतः
ये बड़ा कठिन होता है, कोई बेहद ही प्यारा, दूर दूर जब जाए
अपनी आँखो के आगे, जिने का मतलब जाए
आँखों में छलके पानी, ओठों में दबी सी सिसकी
तुम उपर से हसते हो, नियती को मज़ा आता है
ये बड़ा कठिन होता है...
फिर भी रखना होता है, हाथों में रुमाल गुलाबी
लहराकर उसे दिखाओ, जब छूट रही हि गाडी
वो खिडकी से तकती है, अपनी धून में रहती है
धीरे से अलविदा कहना, उसको क्या खूब आता है
ये बड़ा कठिन होता है...
अब भूल ही जाना होगा, ये सब तय करते हो तुम
और वो कहती है तुमको, कभी मेरे गाँव आओ तुम
ये जैसे ही कहती है, बावली हुई जाती है
आओ तुम उसका कहना, क्यों प्यार भरा होता है
ये बड़ा कठिन होता है...
वक्त हाथ से निकला, पता चलता रह रह के
अपने सपनों को रखिये, अपनी मुठ्ठी में भरके
मुठ्ठी खुलने से पहले, मन जाने को करता है
लेकिन गाडी का पहिया, घुमता चला जाता है
ये बड़ा कठिन होता है...
वापसी भरी आँखों से, सर्द सर्द आहों से
होठों पर बजती सिटी, तेज़ तेज़ धडकन से
रह रह बढ़ती है दूरी, मन समझाता रहता है
मित्रों से मिलने पर भी, दुख गहराता रहता है
ये बड़ा कठिन होता है...
अल्बम: आयुष्यावर बोलू काही (मराठी)
कवि: संदिप खरे
स्वैर अनुवादक: तुषार जोशी, नागपूर
-------------------------------------------------
इस गीत को आप यहाँ सुन सकते हैं। अवश्य सुने।
बुधवार, नवंबर 22, 2006
आजाओ मन बसमें नही अब मेरा - प्रसन्न शेंबेकर
आजाओ मन बसमें नही अब मेरा
तेरी यांदो ने है मुझको घेरा
सांझ ढ़ले जब नदी किनारे
जो पल हमने साथ गुज़ारे
कुछ ना बाकी पास हमारे
सूना घर है सूना आज बसेरा
तेरी यांदो ने है मुझको घेरा
हाथों में हाथों को डारे
आँखो से होते थे इशारे
आज नही तुम संग हमारे
आसपास साया लगता है तेरा
तेरी यांदो ने है मुझको घेरा
उलझी लट गालों पर प्यारी
पवन के झोंके ने है सँवारी
मधुर सावलीं छवी तुम्हारी
आँख मुद कर याद करूँ वो चेहरा
तेरी यांदो ने है मुझको घेरा
मूल कविता: प्रसन्न शेंबेकर, नागपूर
अनुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
अनुप जी, मै इन मराठी कवियों का संक्षिप्त परिचय यहा लिखने का प्रयास करुंगा। सुझाव के लिये धन्यवाद।
तेरी यांदो ने है मुझको घेरा
सांझ ढ़ले जब नदी किनारे
जो पल हमने साथ गुज़ारे
कुछ ना बाकी पास हमारे
सूना घर है सूना आज बसेरा
तेरी यांदो ने है मुझको घेरा
हाथों में हाथों को डारे
आँखो से होते थे इशारे
आज नही तुम संग हमारे
आसपास साया लगता है तेरा
तेरी यांदो ने है मुझको घेरा
उलझी लट गालों पर प्यारी
पवन के झोंके ने है सँवारी
मधुर सावलीं छवी तुम्हारी
आँख मुद कर याद करूँ वो चेहरा
तेरी यांदो ने है मुझको घेरा
मूल कविता: प्रसन्न शेंबेकर, नागपूर
अनुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
अनुप जी, मै इन मराठी कवियों का संक्षिप्त परिचय यहा लिखने का प्रयास करुंगा। सुझाव के लिये धन्यवाद।
मंगलवार, नवंबर 21, 2006
सौमित्र जी की एक कविता
सुमित्रा
तुम वहीं खडी रहो
पहले मैं जाउंगा
याने मै ही तुम्हारी ज़िंदगी से चला गया
ऐसा होगा
हमेशा
लोग ही मेरी ज़िंदगी से
क्यों जाए?
(३५, आणि तरीही मी, सौमित्र)
स्वैर अनुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
तुम वहीं खडी रहो
पहले मैं जाउंगा
याने मै ही तुम्हारी ज़िंदगी से चला गया
ऐसा होगा
हमेशा
लोग ही मेरी ज़िंदगी से
क्यों जाए?
(३५, आणि तरीही मी, सौमित्र)
स्वैर अनुवाद: तुषार जोशी, नागपूर
सदस्यता लें
संदेश (Atom)