बुधवार, फ़रवरी 21, 2007

तो क्या हुआ - संदीप खरे

तो क्या हुआ, जी लेंगे हम
तनहा सफर, जी लेंगे हम
अपनी हसी, अपने ही गम
लेकर यहाँ, पी लेंगे हम
तो क्या हुआ, जी लेंगे हम

रातों में कौन, दिन में कौन
जीवन भर का साया है कौन
सांसो में सास, पलों से पल
दिन को दिनोंसे, सी लेंगे हम
तो क्या हुआ, जी लेंगे हम

आंगन में बाडी थी ही नही
घर में आंगन था ही नही
घर का भ्रम, आंगन का भ्रम
बाडी के भ्रम में जी लेंगे हम
तो क्या हुआ, जी लेंगे हम

आए हो चुनाव आपका था
चले गये तो किसको क्या
अपनी ही बाट जोह कर यहाँ
अपने ही साथी हो लेंगे हम
तो क्या हुआ, जी लेंगे हम

माटी का घर और ये किवाड
माटी ही घर माटी किवाड
माटी के बदन को माटी आधार
माटी ही अपनी माटी ही ठीक
माटी में माटी हो लेंगे हम

-----------------------------------------------
कविता: एव्हढच ना
कवि: संदीप खरे
भावानुवाद: तुषार जोशी नागपुर
----------------------------------------------
इस अनुवाद को आप यहाँ सुन सकते हैं। अवश्य सुने।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपने यह अनुवाद पढा इसलिये आपका बहोत बहोत आभारी हूँ। आपको यह प्रयास कैसा लगा मुझे बताईये। अपना बहुमुल्य अभिप्राय यहाँ लिख जाईये। अगर आप मराठी जानते हैं और आप इस कविता का मराठी रूप सुन चुकें है तब आप ये भी बता सकतें है के मै कितना अर्थ के निकट पहुँच पाया हूँ। आपका सुझाव मुझे अधिक उत्साह प्रदान करेगा।